उत्तराखंड

घर बैठे-बैठे मोबाइल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें अमरनाथ की यात्रा का

देहरादून। इस साल की अमरनाथ यात्रा 29 जून 2024 से शुरु हो रही है और यह यात्रा 52 दिनों तक चलेगी। वहीं इस यात्रा का समापन 19 अगस्त को होगा। इस यात्रा में भाग लेने के लिए लाखों श्रद्धालु उत्सुक हैं, हालांकि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में कुछ चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। अगर आप भी इनमें से हैं, तो अब परेशान होने की जरुरत नहीं है। घर बैठे ही आप अपने मोबाइल से अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन आसानी से कर सकते हैं। इस लेख में हम बताएंगे किस तरह से रजिस्ट्रेशन करें। दरअसल, 15 अप्रैल से ही अमरनाथ यात्रा यानी बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। बता दें कि, यह यात्रा 1 जुलाई से लेकर 31 अगस्त 2024 तक जारी रहेगी। वहीं, रजिस्ट्रेशन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर होगा।
अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए, इन टिप्स को फॉलो करें
– सबसे पहले इनकी आधिकारिक वेबसाइट श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड पर जाएं।
– इसके बाद आप होमपेज पर दिए गए रजिस्टर पर क्लिक करें।
– सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
– अपना नाम, फोन नंबर और अन्य जरुरी जानकारी भरें।
– अपना वैध फोटो, आईडी प्रूफ और मेडिकल सर्टिफिकेट अपलोड करें।
– रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करें।
– कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लें।
– रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को डालें।
– आवेदन की फीस ऑनलाइन ट्रांसफर करके जमा करें।
– यात्रा के लिए परमिट डाउनलोड करें।
श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की मोबाइल एप डाउनलोड की जा सकती है
– अपने फोन में श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की ऐप डाउनलोड करें।
– वहीं आप नए यूजर हैं, तो होम पेज को स्किप कर दें।
– यात्रा से जुड़े निर्देश पढ़ें और फिर नीचे दिए गए Register विकल्प पर क्लिक करें।
– यात्रा रजिस्ट्रेशन का होम पेज खुल जाएगा।
– यहां पर आपको यात्रा के रुट और तारीख का विकल्प आएगा।
– अपनी पूरी जानकारी भरें।
– यात्रा के लिए मेडिकल सार्टिफिकेट भी जरुरी होगा।
जानें कितनी है रजिस्ट्रेशन फीस
अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन फीस प्रत्येक व्यक्ति 150 रुपये है। वेबसाइट पर मौजूद बैंक शाखाओं के जरिए रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान किया जा सकता है। अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए, इन जरुरी दस्तावेजों की जरुरत होती है। किसी अधिकृत डॉक्टर द्वारा जारी वैलिड अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त वैलिड पहचान पत्र। अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की उम्र सीमा 13 से 70 साल है। वहीं 6 हफ्ते और उससे ज्यादा दिनों की गर्भवती महिलाओं को अमरनाथ यात्रा करने की अनुमति नहीं है।
अमरनाथ यात्रा 2024 के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन इस तरह से करें
जम्मू-कश्मीर बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक या यस बैंक की किसी भी ब्रांच में जाएं।
रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी दस्तावेजों को तैयार करें
– भरे हुए आवेदन पत्र
– अनिवार्य हेल्थ प्रमाण पत्र
– आवेदक की स्कैन की गई तस्वीर
– प्रत्येक यात्री 500 रुपये का पंजीकरण शुल्क
– यात्रा के लिए जाने वाले सभी लोगों की फोटो
– यात्रा पंजीकरण शुल्क ( 250 रुपये प्रति यात्री)
– ग्रुप लीडर का नाम
– मोबाइल फोन नंबर
– ईमेल सहित पता
बता दें कि, अमरनाथ यात्रा के लिए मेडिकल फॉर्म, किसी भी नजदीकी बैंक के ब्रांच से मिल जाएगा। सारी जानकारी भरने के बाद, सिग्नेचर करने होंगे । सिग्नचर से यह वेरीफाई होगा कि आप यात्रा करने केलिए फिट है।

Related Articles

Back to top button